छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का पांचवां राउंड: प्रतापपुर से बीजेपी आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतगणना शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही मतों की गिनती के साथ ही रुझान आने भी शुरू हो चुके है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सभी 90 सीटों के लिए आएं रुझान पर कांग्रेस 41 जबकि भाजपा 48 सीटो पर आगे चल रही है। इसी तरह बस्तर इ आएं सभी 12 सीटों के रुझान के मुताबिक़ यहाँ कांग्रेस 4 जबकि भाजपा 8 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

सूरजपुर विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का पांचवां राउंड

विधानसभा का नाम प्रतापपुर

कैंडिडेट का नाम ( राजकुमारी मराबी, कांग्रेस) (सकुन्तला पोर्ते भाजपा)

कॉग्रेस — 15860

बीजेपी — 19888

इतने मतों (votes) 4028 से बीजेपी की सकुन्तला पोर्ते आगे

Related Articles

Back to top button