
नितिन@रायगढ़। शहर की यातयात व्यव्स्था को दुरुस्त रखने के लिहाज से थाना चक्रधर नगर पुलिस टीम के द्वारा पहाड़ मंदिर के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया और चलानी कार्यवाही भी की गई । जांच के दौरान वाहन चालकों का वैध लाइसेंस,हेलमेट व वाहन के दस्तावेजों की जांच की गई।
अभियान के दौरान लापरवाह वाहन चालकों से 300 से लेकर 500 रुपए तक का चलान वसूला गया। इसके अलावा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ धारा 185 के तहत कानूनन कार्यवाही की गई।
पुलिस ने चालानी कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने,हेलमेट पहनने और वाहन के वैध दस्तावेज साथ रखने की समझाइश दी गई।
कार्यवाही के दौरान शराब के नशे में धुत कुछ युवकों के द्वारा मौके पर चक्रधर नगर पुलिस स्टाफ के साथ हुज्जतबाजी भी की गई।जिनके खिलाफ पुलिस के कार्यवाही करते हुए शराबी वाहन चालक युवकों को थाने भेजा गया।