छत्तीसगढ़

हत्या के 1 महीने बाद युवक गिरफ्तार, धारदार हथियार से वारकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिले में एक महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी प्रेम साहू ने बताया कि महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में 28-29 की दरमियानी रात 45 वर्षीय महिला घर में अकेले सो रही थी..रात 10:30 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति घर के भीतर घुसा. और महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था. हत्या के 1 महीने बाद पुलिस ने झाखरमुड़ा निवासी जीतराम निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि. महिला जादूटोना करती थी जिस वजह से आरोपी का बच्चा लगातार बीमार होता था, जिस वजह से उसने महिला की हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button