छत्तीसगढ़क्राईम

1600 किलो गांजा और दो कार जब्त, पेंड्रा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का किया भडाफोड़…6 आरोपी गिरफ्तार

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है.. पुलिस ने उड़ीसा से मध्यप्रदेश गांजा ले जा रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये 1600 किलो गांजा और दो कार को जब्त किया है। साथ ही आरोपियों के अकाउंट से जुड़े ट्रांजेक्शन पर भी पुलिस की नजर है, जिसकी जांच की जा रही है। इसके जरिए तस्करों के सहयोगियों को तलाशने में पुलिस को आसानी होगी।

दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर गौरला पुलिस को जांच के दौरान मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले को जाने वाले अन्तर्राज्यीय मार्ग में एक एसयूवी वाहन को रूकवाया। उसमें कार के नीचे बूट स्पेश में छिपाकर गांजा ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सघन चेंकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक एसयूवी कार को रूकवाया और उसकी जांच की। बताए अनुसार पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने एमपी के रहने वाला तुलसी शर्मा और उदय चौहान को पुलिस ने पकड़ा.. तो इनके तार बिलासपुर के रहने वाले तीन लोगों से जुड़े मिले। जो कि गांजा तस्करों की पायलेटिंग और सहयोग कर रहे थे। पुलिस ने सक्ति जिले के रहने वाले उत्तरा खूंटे, अनुज आदिले और अरूण चंद्रा को गिरफतार कर यहां लाये। एसपी भावना गुप्ता ने बतलाया कि अभी तक पकड़े गये सभी आरोपियों से पूछताछ के आधार पर ट्रांस्पोर्ट करने वाले तस्कर, खरीददार और गांजा के डिस्ट्रीब्यूटर मध्यप्रदेश के होना पायागया है जिनकी सप्लाई उड़ीसा से होती है और छत्तीसगढ़ के रास्तों की रैकी और पॉयलेटिंग के लिये आदमी और ड्राईवर उपलब्ध करने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है साथ ही आरोपियों के मोबाईल से फाईनेंसियल ट्रांजेक्शन की कड़ियों को जोड़ते हुये अन्य सहयोगियो और आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं पकड़े गये आरोपियों एक एक क्विंटल 6 सौ किलो गांजा, 2 कार, 7 मोबाईल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत कार्यवाही की जा रही है…..

Related Articles

Back to top button