
संजय गुप्ता@धमतरी। जिले में शनिवार को अतिक्रमण पर बुलडोज़र चला दिया गया. शहर के अंबेडकर चौक से कलेक्टरेट मोड़ के बीच करीब 3 किलोमीटर की दूरी में 20 अवैध कब्जों को हटाया गया और कब्ज धारियों से 11 हज़ार 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. धमतरी कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम और राजस्व की टीम तैयार की गई, जो शनिवार की सुबह ही बुलडोज़र लेकर निकल गई और एक के बाद एक 20 कब्जो को तोड़ा गया. इस बीच कही भी किसी प्रकार का विरोध नही हुआ, प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि आने वाले दिनों भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.