छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

कुलदेवी मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, प्रदेश के सुख शांति की कामना

 

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। राज परिवार की कुलदेवी मां महामाया के दर्शन करने प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव मंदिर पहुँचे. जहां मां महामाया की कुलदेवी की पूजा अर्चना के साथ ही प्रदेश के सुख शांति की कामना की है. 

वहीं डिप्टी सीएम ने बताया कि परिवार जनों ने कहा कि सभी काम छोड़कर आप मां महामाया मंदिर के दर्शन कर आए इसलिए मैं मां महामाया मां के दर्शन करने अंबिकापुर आया हूं. 

इधर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ मुलाकात कर जिले की व्यवस्थाओं में को दुरुस्त करने की बात कही है. वही कहा कि नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्याओं सहित किसानों के लिए खाद में हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है. इधर कहा कि आगामी 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ के सारे नेता सरगुजा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन को लेकर भी चर्चा की जा रही है. इधर डिप्टी सीएम महामाया मंदिर में दर्शन करने के बाद बूथ चलो अभियान के तहत बेलतरा विधानसभा के लिए रवाना हो गए है।

Related Articles

Back to top button