कोरिया

Koreya: दो वक्त की रोटी हुई मुश्किल, 2 महीने बीते मगर नहीं मिला वेतन, अब सफाई कर्मचारियों ने उठाया ये कदम, बढ़ सकती है मुसीबत

संजय गुप्ता@कोरिया। (Koreya) कोरोना काल में बिना किसी डर के सफाईकर्मचारियों ने अपने काम को जारी रखा। बिना किसी रूकावट। आज वहीं सफाईकर्मी अपने वेतन को लेने बार-बार नगर पालिका के चक्कर काट रहे हैं। (Koreya) मगर 2 महीने बीत जाने के बाद भी सैलरी अब तक नहीं मिल पाई है। जिससे सफाईकर्माचरियों के लिए दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो गई है।

Chhattisgarh: इस तारीख तक जमा होंगे 10 वीं-12 वीं के लिए आवेदन फॉर्म, जानिए पूरी डिटेल

(Koreya) जिसके बाद कोरिया और मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे। और लगातार अपने वेतन की मांग कर रहे हैं। त्यौहारी सीजन में वेतन ना मिलने से सफाईकर्मचारियों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। वहीं सफाईकर्मचारियों का कहना है कि जब तक सैलरी नहीं मिलेगी। तब सफाई कार्य बाधित रहेगा।

Chhattisgarh: नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा ,दिए ये निर्देश

Related Articles

Back to top button