CM को यूपी विधानसभा चुनाव का पर्यवेक्षक बनाने पर बृजमोहन अग्रवाल ने ली चुटकी, कहा- एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ के नेताओं का यूज

रायपुर। (CM) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिसकी तैयारी में कांग्रेस पूरी तरह से जुट गई है. वहीं AICC ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।
बता दें कि, इससे पहले सीएम(CM) भूपेश बघेल को असम विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिली थी। सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहां पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूरा प्रयास रहेगा कि शीर्ष नेतृत्व की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं।
सीएम(CM) भूपेश बघेल को जिम्मेदारी मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेसी नेताओं का यूज़ किया जा रहा है। मुझे लगता है एटीएम की तरह दोहन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऑब्जर्वर बनाया गया है