नई दिल्ली। नए साल से ATM से कैश निकालना और महंगा हो जाएगा. अधिक पैसे निकालने पर अब आपको अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा. अभी यह हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये की दर से वसूला जाता है. एक जनवरी 2022 से यह बढ़कर प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये हो जाएगा. यह फाइनेंशियल (Financial) और नॉन-फाइनेंशियल (Non-Financial) दोनों तरह के ट्रांजेक्शन पर लागू होगा.
रिजर्व बैंक के एक नोटिफिकेशन (RBI Notification) के अनुसार, फ्री ट्रांजेक्शन की मंथली लिमिट (MOnthly Limit) के बाद बैंक ग्राहकों को अब अधिक पैसे देने होंगे. चार्ज के ऊपर लगता है टैक्स
MP: मिट्टी के नीचे से आ रही थी रोने की आवाज, जब ग्रामीणों ने खोदकर देखा तो…..
हर महीने फ्री होते हैं इतने ट्रांजेक्शन
बैंक ग्राहकों को हर महीने अपने बैंक के एटीएम से पांच ट्रांजेक्शन फ्री में करने दिया जाता है. अन्य बैंकों से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह के शहर में रह रहे हैं. मेट्रो शहरों में रहने वाले बैंक ग्राहक अन्य बैंक के एटीएम से हर महीने तीन बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अन्य शहरों के ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से भी हर महीने पांच फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.