छत्तीसगढ़गरियाबंद

नवागढ़ के स्कूल में पदस्थ नौ वर्ष से गायब शिक्षक के नियमितीकरण का मामला, संभागीय सयुक्त संचालक ने डीईओ को थमाया नोटिस

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के नवागढ़ प्राथमिक शाला में 9 वर्ष से अनुपस्थित शिक्षाकर्मी को उसी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यभार देने के लिए आदेश जारी करना जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान के लिए गले की फांस बन गया है। इस आदेश के विरूद्ध संभागीय सयुक्त संचालक ने डीईओ को नोटिस थमा दिया है। जिसमें कहा गया है कि लंबे समय से अनाधिकृत अनुपस्थित रहने वाले सहायक शिक्षक के खिलाफ नियम से कार्यवाही किया जाना था। पर उसे कार्यभार देना नियम के विरुद्ध है। दो दिन के भीतर इसका जवाब डीईओ को देने कहा गया है।

हैरानी की बात है कि लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक को संविलियन, नियमितिकरण के आलावा वेतन वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण नीतियों का भी लाभ मिलता रहा। जबकि 3 साल तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मी की नौकरी स्वमेव समाप्त माना जाता है। 9 साल बाद अचानक शिक्षक वापस आकर अपने अनुपस्थिति का जो कारण बताता है वह भी हैरान करने वाला है। इस मामले में शिक्षा विभाग के अफसर अब कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button