ज्वेलरी शॉप से उठाईगिरी का मामला, 3 महिला सहित 4 आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। पुलिस को गांधीनगर के ज्वेलरी शॉप से उठाईगिरी करने वाले 3 महिला सहित 4 आरोपियों को महाराष्ट्र नागपुर से गिरफ्तार किया गया। दरअसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 500 मीटर की दूरी में स्थित ज्वेलरी शॉप की दुकान में बीते 19 अक्टूबर को 3 महिलाओं द्वारा ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने के लिए पहुंचे हुए थे. उसी दौरान महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर सोने के लॉकेट, कान के टॉप्स और मंगलसूत्र की उठाईगिरी कर मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम गठित कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई थी. जहां सरगुजा पुलिस ने शहर के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल की मदद से आरोपियों के अहम सुराग लगने के बाद पुलिस टीम ने दीगर राज्य महाराष्ट्र नागपुर से 3 महिलाओं सहित चार आरोपियों के द्वारा उठाईगिरी करने वाली 3 महिलाओं व 1 युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
वही पुलिस ने उठाईगिरी किए गए पूरे सोने की बरामदगी भी पुलिस द्वारा कर ली गई है. घटना में उपयोग किए गए स्विफ्ट कार को भी जप्त कर लिया है. इधर पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।