छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का मामला, शिक्षक और प्रधान पाठक संस्पेंड,

बिलासपुर। जिले में शासकीय स्कूल के छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक और प्रधान पाठक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है..वहीं इसकी जानकारी उच्च कार्यालय को अवगत नहीं कराने पर संकुल समन्वयक को भी शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है…कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है..
दरअसल, मामला तखतपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर का है..जहां की छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए बताया था कि, शिक्षक राम नारायण दुबे स्कूल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं..कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM तखतपुर को मामले के जांच के निर्देश दिए थे.. जांच में स्कूली छात्राओं और अन्य स्टाफ के बयान से इसकी पुष्टि हुई, कि शिक्षक राम नारायण दुबे छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी करते हैं..