नियम विरुद्ध फीस वसूली का मामला, 3 स्कूल अभिभावकों को लौटाएंगे 33.78 करोड़ फीस, 2 लाख का जुर्माना भी लगा

जबलपुर। मध्य प्रदेश जबलपुर में छात्रों से नियम विरुद्ध तरीके से फीस वसूली करने के मामले में तीन स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को इन तीन स्कूलों को 33.78 करोड़ रुपए फीस बच्चों को वापस करने के आदेश दिए हैं।

यह कार्रवाई तब की गई जब इन स्कूलों ने नियमों के खिलाफ जाकर छात्रों से अतिरिक्त फीस वसूली थी। जबलपुर में अब तक लगभग 53 स्कूलों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, और अभी भी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

जबलपुर जिला प्रशासन ने एक बार फिर निजी स्कूलों के खिलाफ मध्य प्रदेश निजी वि‌द्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के नियम 9 (9) के तहत कार्रवाई की है. तीन स्कूलों के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से फीस वृद्धि पाई गई है. इन तीनों स्कूलों के खिलाफ दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और लगभग 33.78 करोड़ की फीस वापस करने के आदेश दिए गए हैं.

Exit mobile version