छत्तीसगढ़

CGPSC परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई में छापामार कार्रवाई, राजेंद्र., सोनवानी के घर दी दबिश, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही ये बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) केस में सीबीआई ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई समेत छत्‍तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी सीजीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई है। सीबीआई की टीम ने आज सुबह राजधानी रायपुर समेत छत्‍तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में छापेमारी की। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डेटा बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी धमतरी में स्थित घर और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ल के बिलासपुर के ठिकानों छापा मारा गया है।

राजेंद्र शुक्ला के बेटे का चयन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ था। सीजी पीएससी भर्ती में कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं जिसको लेकर के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा की मोदी की गारंटी पर हम लोगों ने स्पष्ट कहा था छत्तीसगढ़ के नौजवान और उनके पालकों से वादा किया था कि सीजीपीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराएंगे ।

सीबीआई जांच कर कर पीएससी घोटाला से जुड़े लोगों को जनता के बीच लाएंगे और नौजवानों को न्याय दिलाएंगे। उसी दिशा में तेज गति से सीबीआई की कारवाइयां हो रही है। सीबीआई को इनपुट एविडेंस मिल रहा है उसके आधार पर लगातार कारवाइयां हो रही हैं । CG पीएससी घोटाले में जो भी संलिप्त होगा उसे पर सीबीआई की जांच होगी और कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button