
नितिन@रायगढ़। जिले के सबसे बड़े उद्योग जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्रबंधन के विरुद्ध मजदूरों का विरोध प्रदर्शन जारी है..बताया जा रहा है कि उद्योग में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बेवजह तीन ठेका श्रमिकों से मारपीट की. इसके अलावा गार्डों ने श्रमिकों को बंधक भी बना लिया था। इस घटना के विरोध में सोमवार सुबह से ही मजदूरों ने प्रबंधन के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी। उद्योग को आने जाने वाले मार्गों को मजदूरों ने पूरी तरह से बाधित कर दिया था।
इसके बाद जिंदल प्रबंधन ने मजदूर संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए बुलाया और मजदूरों की समस्या जानी। करीब आधे घंटे चली बातचीत में मजदूरों की मांग को लेकर प्रबंधन ने सहमति जताते हुए तीन दिन का समय मांगा और मारपीट के दोषी सुरक्षा गार्डों पर उचित कार्यवाही की बात कहते हुए मजदूरों से गतिरोध खत्म करने को कहा। इधर पांच घंटे तक चले गतिरोध को खत्म करते हुए पीड़ित मजदूरों ने बताया कि जिंदल उद्योग की सुरक्षा में तैनात गार्ड अक्सर ठेका कर्मियों से अकारण मारपीट करते रहे हैं,यह घटना कोई नई नहीं है। बावजूद इसके उद्योग प्रबंधन उनके विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही नहीं करता है।