
बलरामपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बजरंग दल नेता और युवती के मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम बलरामपुर पहुंची हैं। टीम में 9 सदस्य शामिल है। जो घटनास्थल पर पहुंच कर सीन को रीक्रिएट किया हैं। इसके साथ ही टीम ने पुलिस के द्वारा बनाई गई केस डायरी का भी निरीक्षण किया है।
बता दे कि बीते 27 मई को बजरंग दल के जिला संयोजक सुजीत स्वर्णकार और एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया करंट से मौत होना बताया था। मामले में तीन गिरफ्तारी भी पुलिस ने की। जो की ग्रामीण थे।। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए 11 हजार वोल्ट की लाइन से तार खींचा था।