मैनपाट में तीन माह के बच्चे के मौत का मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने परिजनों से की बात, बंधाया ढांढस, कहा- करवाएंगे जांच

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट में एक तीन माह के बच्चे की मौत का मामला आया है,,आप को बता दें कि 25 सितम्बर को मैनपाट के ग्राम परपटिया मे तीन माह के बच्चे का मौत हो गया था । इसकी जानकारी परिजनों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराया है, और मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना से परिवारवाले काफी दुखी हैं। आज छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने फ़ोन के माध्यम से मृतक बच्चे के परिजन से बात करते हुए उनको सांत्वना दिया,,स्वास्थ्य मंत्री ने परिजनों से बात करते हुए कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी है ,और बच्चे के मृत्यु के कारण का जांच करवाएंगे। वहीं सीतापुर विधान सभा के विधायक रामकुमार टोप्पो ने मृतक के परिवारजनों से कहा कि आप सब हौसला रखें,हम सब आप के साथ हैं,इस मामले की जांच होगी। अभी मैं रायपुर में हूं। जल्दी ही सीतापुर आ कर मृतक बच्चे के परिवार से मुलाकात करूंगा,,,