ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण का मामला, विहिप-बजरंग दल ने मचाया हंगामा, पास्टर को थाने ले गई पुलिस

पथरिया। पथरिया नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक यदुनंदन नगर में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने की सूचना पर विवाद उत्पन्न हो गया। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पास्टर सत्यम को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

जानकारी के अनुसार, यदुनंदन नगर में सत्यम पास्टर के घर में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान लगभग 50-60 लोग मौजूद थे। सभा में प्रार्थना और भोजन चल रहा था। इस सूचना पर विहिप और बजरंग दल के सदस्य पहुंचे और ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाते हुए विरोध जताया। उन्होंने दावा किया कि एक समुदाय गरीब हिंदू परिवारों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहा है।

पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मौजूद लोगों ने बताया कि पास्टर बीमारी ठीक कराने के नाम पर आए थे। इस पर पुलिस ने सत्यम पास्टर को थाने ले जाकर पूछताछ की।

विहिप के जिला संयोजक बृजेश शर्मा ने बताया कि निजी घर में भोले-भाले ग्रामीणों को दवा और बीमारी ठीक करने के बहाने प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्मांतरण कराया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से ऐसा चल रहा है, जबकि न्यायालय के आदेश के अनुसार किसी भी निजी घर में प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जा सकता। उन्होंने पास्टर के बैंक खातों और जमीन-जायदाद की भी जांच की मांग की।

पथरिया थाना के एएसआई लक्मन खूंटे ने बताया कि सर्व हिन्दू संगठन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। सत्यम पास्टर और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला धार्मिक संवेदनशीलता और कानून की पालना के महत्व को उजागर करता है, और प्रशासन की सतर्कता के चलते विवाद को नियंत्रित किया गया।

Related Articles

Back to top button