
विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। पढे लिखे बेरोजगारों को रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए छत्तीसगढ विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा धमतरी जिले के ग्राम सिर्री में प्रौद्योगिकी केन्द्र खोला गया था,लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रशिक्षण केन्द्र तीन सालो से बंद हैं. यहाँ रखा लाखों का सामान धूल के हवाले हो चुका हैं। देखरेख के अभाव में भवन जर्जर और दरवाजे, खिड़कियां टूट चुके हैं।
दरअसल राज्य सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। साथ ही पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही है। जिसके लिए राज्य सरकार हर साल करोड़ों रूपये खर्च भी कर रही है। वही करोड़ों रूपए खर्च कर राज्य सरकार ने ग्राम सिर्री में प्रौद्योगिकी केन्द्र खोला था। जंहा पढ़े लिखे बरोजगारो को कम्प्यूटर,सिलाई,कढाई,पम्लबर,मशरूम उत्पादन और कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण से यह केन्द्र सालों से बंद पड़ा हुआ है। इसके साथ ही भवन भी काफी जर्जर हो गया है। जिसकी सुध लेने अधिकारियों के पास फुर्सत नहीं है। स्थानीय लोगों की माने तो चार साल पहले इस केन्द्र में प्रशिक्षण लेकर कई लोग अपने पैरो पर खड़े होकर स्वंय का रोजगार कर रहे हैं, लेकिन अब यंहा प्रशिक्षण बंद हो गया है।
बहरहाल कुरूद एसडीएम का कहना है कि केन्द्र का संचालन क्यो नही हो रहा है इसकी जानकारी लेकर इसे फिर से शुरू कराया जायेगा।