छत्तीसगढ़
सावधान, बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज मिले 132 नए मरीज

रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 132 नए मरीज पाए गए है। जबकि 113 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 5 ,बालोद से 5, बेमेतरा से 5,, कबीरधाम से 8, रायपुर से 25, बलौदाबाजार से 7, महासमुंद से 2, बिलासपुर से 19, रायगढ़ से 1, कोरबा से 3, जांजगीर- चांपा से 9, मुंगेली से 3, सरगुजा से 16, बलरामपुर से 6, जशपुर से 2, बस्तर से 2 शामिल है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 54 हजार 859 हो गई है, जिसमें से 1040 एक्टिव मामला है। जबकि 11 लाख 39 हजार 781 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14038 मरीजों की जान चली गई है।