छत्तीसगढ़बिलासपुर

सड़क पर बिछी गोवंशों की लाशें, अज्ञात वाहनों ने दर्जनभर से अधिक मवेशियों को कुचला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 9 गायों की मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात 2:30 से 3 बजे के करीब की है। जब अज्ञात वाहन ने मवेशियों को टक्कर मार दिया। इस दर्दनाक हादसे में 9 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मृत गायों के मालिक ने इसकी कोई शिकायत थाने में नहीं की है। बता दें कि वाहन की टक्कर से मवेशियों के मौत मामले में मुआवजे का प्रावधान है। लेकिन किसी ने अभी तक कोई दावा नहीं किया है।

तिल्दा में हुए हादसे में 18 गौवंशों की हुई थी मौत

इससे पहले छत्तीसगढ़ के तिल्दा में 18 गौवंशों की सड़क हादसे में मौत की खबर सामने आई थी। ये हादसा तिल्दा ब्लॉक के किरना में हुई थी। मामले के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया था। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे। ़

Related Articles

Back to top button