देश - विदेश

फिल्मी स्टाइल में नीचे गिरी कार, तीन लोगों की मौत

जिले के लक्ष्‍मणगढ़ पुलिस थाना इलाके में दिल्‍ली-मुम्‍बई एक्‍सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला व बच्‍ची भी शामिल है। हादसे का शिकार हुआ यह परिवार दिल्‍ली के वसंत विहार का रहने वाला था। हादसा राजस्थान के अलवर के लक्ष्‍मणगढ़ पुलिस थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के वसंत विहार का यह परिवार कार में सवार होकर अजमेर जिले के पुष्‍कर जा रहा था।

रास्‍ते में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे कार अनियंत्रित होकर फिल्‍मी स्‍टाइल में पुलिया से नीचे गिर गई। तीन लोगों की दर्दनाक मौत वाले इस एक्‍सीडेंट की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। मरने वालों की शिनाख्‍त दिल्ली निवासी निर्मला पाठक (70), अरुण पाठक (45) और मुस्कान (20) के रूप में हुई है। हादसे में गौतम (16) और हर्ष पाठक (20) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button