
रायपुर. थाने से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल युवक का नाम निखिल यादव बताया जा रहा. वहां कालीबाड़ी चौक के पास एक चाय की टपरी पर वह चाय पीने गया था. इसी बीच आरोपी फैजान खान और प्रतीक भी वहां पहुंचे और निखिल पर जानलेवा हमला कर दिया.थाने से कुछ ही दूरी पर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. निखिल ने बदमाशों के खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इस वजह से आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला किया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.