देश - विदेश

जौनपुर में बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार, बना आकर्षण का केंद्र

जौनपुरः जौनपुर में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को एक उम्मीदवार बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा। किसान की वेश-भूषा में गन्ना लेकर निकला उम्मीदवार आकर्षण का केंद्र बन गया। मिली जानकारी के अनुसार, समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जौनपुर सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को दूसरे सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर पूरे किसान की वेशभूषा में हाथों में गन्ना लिए कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ जब निकले तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।

अशोक सिंह ने किया ये दावा
रिटर्निंग ऑफिसर के सामने नामांकन दाखिल करने के बाद अशोक सिंह ने कहा कि आज इस सीट पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। सभी पर कोई न कोई बड़ा दाग लगा हुआ है। जबकि मैं इसी जिले का रहने वाला हूं और कई वर्षों से लोगों की सेवा करने का कार्य करते चला आ रहा हूं। ऐसे में यदि मैं चुनाव जीतता हूं तो अपनी पार्टी के घोषणापत्र के अनुसार कार्य करुंगा।

बसपा-सपा और बीजेपी पर साधा निशाना

अशोक सिंह ने कहा कि खास तौर पर किसानों के लिए मेरी पार्टी हर वो काम करने के लिए तैयार है जिसकी मांग किसान वर्षों से कई सरकारों से करते चले आ रहे हैं। बसपा, कांग्रेस व भाजपा ने हमेशा अपने मतदाताओं को भ्रमित करने का काम किया जबकि महंगाई चरम पर है।

Related Articles

Back to top button