Uncategorizedछत्तीसगढ़

BJP प्रत्याशी कोमल जंघेल बैठे धरने पर, मतदान केंद्र से अंदर जाने से रोकने पर हुए नाराज


खैरागढ़। भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल धरने पर बैठें है।मतदान केंद्र के अदंर जाने से रोके जाने से नाराज हुए है।
सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग पर अड़े हैं। उच्च अधिकारियों के मनाने के बाद कोमल जंघेल माने है.

खैरागढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बूथों पर पुरूष मतदाता की अपेक्षा महिलाओं की ज्यादा लंबी लाइन लगी है। हालांकि सुबह की शुरुआत थोड़ी धीमी होने के बाद अब रफ्तार पकड़ने लगी है। सुबह 9 बजे तक 17 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा उम्मीदवार कोमल जंघेल परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। खैरागढ़ में कांग्रेस से महिला प्रत्याशी यशोदा वर्मा और भाजपा से कोमल जंघेल मैदान में है.

कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने ग्राम देवारीभाट के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंच कर मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत तय है लोगों का विश्वास उन्हें मिलेगा अगर कांग्रेस जीती है तो निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ को जिला बनाएंगे.

दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने परिवार सहित अपने गांव घिरघोली में बने बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद कोमल जंघेल ने कहा कि जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद है, जीत होगी।


Related Articles

Back to top button