छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले

IPL मैच में सट्टा खेलने व खिलाने वाले 6 सटोरी गिरफ्तार, मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

संजू गुप्ता@कबीरधाम। कवर्धा पुलिस कुंभकर्णी नींद से जागते हुए क्रिकेट आईपीएल मैच में सट्टा खेलने व खिलाने वाले 06 सटोरियों को गिरफ्तार किया है । वे आईपीएल मैच पर रन और विकेट के आधार पर मोबाइल फोन, लैपटॉप इंटरनेट के माध्यम से सट्टा पट्टी लिखते थे।

आरोपियों के पास से नगदी 28,400 रुपये, 07 नग मोबाइल फोन, 01 नग लैपटॉप 01 नग टेबलेट, 01 नग टीवी एवं 04 मोटर साइकिल जिसकी कुल कीमत 5 लाख 85 हजार 400 रुपये पुलिस ने किया जप्त किया है । एडिश्नल एसपी द्वारा गठित टीम व कोतवाली पुलिस ने एक साथ दिन में 06 अलग-अलग जगहों पर दी दबिश देकर कार्रवाई की है । पुलिस की इस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है । ये कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात पुलिस ने कही है ।

Related Articles

Back to top button