ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कैंसर पेशेंट फ्लाइट में बेहोश होकर सीट से गिरा: रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

रायपुर। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार (9 अक्टूबर) दोपहर एक यात्री अचानक बेहोश होकर अपनी सीट से गिर गया। फ्लाइट क्रू ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल अपनाते हुए विमान को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट दोपहर 3 बजे रायपुर पहुंची। जैसे ही विमान लैंड हुआ, एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने घायल युवक को तत्काल माना सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ब्लड कैंसर का मरीज था और इलाज के लिए मुंबई जा रहा था।

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी गौतम बावरी (24–25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित था और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई में इलाज कराने जा रहा था। फ्लाइट में यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह सीट से गिरकर बेहोश हो गया।

फ्लाइट क्रू ने तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल अपनाते हुए कैबिन में मौजूद यात्रियों को शांत रखा और पायलट को सूचना देकर रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने तुरंत उसे हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस घटना ने यात्रियों और एयरलाइन स्टाफ में शोक और चिंता पैदा कर दी। हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज या बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस और एयरलाइन प्रशासन ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया है और आगे की औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button