छत्तीसगढ़सुकमा

नक्सलगढ़ में खुला कैंप, नक्सलियों से लोहा लेने के साथ गांव के मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ

सुकमा। जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलेर के पास मुखराजकोंडा में नवीन कैंम्प स्थापित किया गया। नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नंबर-01के गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में डीआरजी,बस्तर फाइटर,कोबरा 206 वाहिनी, 02 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल के विशेष सहयोग से नवीन कैंप स्थापित किया गया।

नवीन कैंप स्थापित होने से नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन के खिलाफ ऑपरेशन में तेजी आएगी। नवीन कैंप स्थापना होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने एरिया में ग्रामीणों के मन से नक्सली दहशत समाप्त होगा , एरिया में निवास करने लोग मुख्यधारा से जुड़ेंगें और लोगों को शासन -प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों जैसे सड़क, पुल-पुलिया, भवने, बिजली, पानी , स्वास्थ्य सुविधाएं, मोबाईल कनेक्टिविटी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं लाभ मिलेगा ।

Related Articles

Back to top button