Kabirdham: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 किलो 400 ग्राम सोने के आभूषण के साथ आरोपी गिरफ्तार, कवर्धा का रहने वाला है चोर, पूर्व में दर्जनभर चोरी की घटनाओं को देख चुका है अंजाम

संजू गुप्ता@कवर्धा। आंध्र प्रदेश के ज्वेलरी शॉप में करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए चोर से आभूषण बरामद किए गए हैं। सोने के आभूषण 6 किलो 400 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य लगभग सवा तीन करोड़ बताया जा रहा है।
कवर्धा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दुर्ग रेंज के आईजी ओपी पाल ने बताया कि पकड़ा गया चोर कवर्धा का रहने वाला है। जो आदतन चोर है और इससे पहले भी दर्जनभर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आदतन चोर होने के कारण जिले की पुलिस लगातार इस चोर के ऊपर नजर बनाए हुए थे। पुलिस को पता चला है कि यह आरोपी अभी कुछ दिन पहले तक शहर से गायब था और एक ही दिन पहले शहर लौटा था।
शक के आधार पर पुलिस ने इनके घर की तलाशी ली। तब इनके घर में एक बैग में इतना सारा एक साथ सोने के आभूषण देखकर पुलिस खुद दंग रह गई। पुलिस ने आरोपी लोकेश श्रीवास से कड़ाई से पूछताछ की।
तब आरोपी ने खुलासा किया कि आंध्र प्रदेश के रवि ज्वेलरी शॉप पर उन्होंने चोरी चोरी की घटना को अंजाम दी है और सारे आभूषण रवि ज्वेलर्स विजय पुरम की है। कबीरधाम पुलिस ने देर न करते हुए आंध्रप्रदेश विजयपुरम पुलिस से संपर्क किया। तब पता चला कि 1 दिन पूर्व ही इस संबंध में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
इस तरह से इस पूरी चोरी की घटना की स्थिति साफ हो गई और आंध्र प्रदेश की पुलिस भी कबीरधाम पहुंच गई। पुलिस के द्वारा बरामद की गई सोने के आभूषण और आरोपी को आंध्रप्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया है, अब आगे की कार्यवाही आंध्र प्रदेश पुलिस के द्वारा की जावेगी, कबीरधाम पुलिस के इस उपलब्धि पर आईजी दुर्ग रेंज ,ओपी पाल ने पूरी टीम को 30हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की।