खाने और बेचने के लिए होली पर किया बछड़े का कत्ल, 8 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली। होली के मौके पर बछड़े का क्रूरतापूर्वक कत्ल करने वाले 8 आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खार के एक खेत में बछड़े का सिर धड़ से अलग मिलने पर स्थानीय लोग गुस्से में थे। हिंदू संगठनों ने इस घटना का कड़ा विरोध किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई।

16 मार्च को मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के हेड़सपुर (नवागांव) खार में गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अन्य अधिकारियों की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की।

घटना के बाद विभिन्न तकनीकी साक्ष्य और कैमरा फुटेज से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने होली के दौरान बछड़े को मारकर बेचने के लिए यह घटना अंजाम दी थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बबला उर्फ राजेश (42), जीतू उर्फ जीतराम (65), प्रदीप मसीह (50), प्रवीण मसीह (50), सुशील जांगड़े (40), मेला राम दिवाकर (31), मनोज दिवाकर (40), और अशोक उर्फ बैहा (50) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस की टीम के निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक नंद लाल पैकरा, और सुशील बंछोर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version