कोंडागांव सड़क हादसे में CAF जवान की मौत,शोक कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक से टकराई गाड़ी

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में CAF जवान शंकरलाल नाग की मौत हो गई। यह हादसा 6 नवंबर की रात उस समय हुआ, जब वे अपने बड़े भाई के साथ पारिवारिक शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शंकरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के गुलबापारा इलाके की है।
जानकारी के अनुसार, शंकरलाल नाग उरांदाबेड़ा थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थे। वे और उनके बड़े भाई ग्राम कोहकामेटा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही वे गुलबापारा पहुंचे, सामने से आ रही लकड़ी से भरी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और शंकरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शंकरलाल का बड़ा भाई सुरक्षित बच गया, लेकिन वह अपने छोटे भाई के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रोता रहा। हादसे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसने लोगों को झकझोर दिया।
फरसगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और उस पर लकड़ी लदी थी। चालक फरार हो गया है, जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



