ChhattisgarhStateNews
रायपुर में मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक सम्पन्न, राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े 15 केसों पर हुई चर्चा

रायपुर। उपमुख्यमंत्रीविजय शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार, 18 जुलाई को विधानसभा परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मंत्रिपरिषद की उस उपसमिति की थी, जो सिर्फ राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े मामलों की समीक्षा करती है।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए 15 राजनीतिक मामलों की समीक्षा की गई।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक कुल 139 ऐसे मामले उपसमिति के सामने प्रस्तुत किए जा चुके हैं, जिनमें से 126 मामलों को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इस बैठक में जिन नए मामलों की समीक्षा हुई है, उनकी सिफारिशें जल्द ही मंत्रिपरिषद के सामने रखी जाएंगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।