छत्तीसगढ़

सेकेंडरी स्कूल में जानिए ऐसा क्या हुआ की शिक्षकों ने की निंदा

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के परसा हायर सेकेंडरी स्कूल में छेड़छाड़ के मामले को उजागर व छात्राओं की मदद करने वाले प्राचार्य सहित 3 शिक्षकों का दूरस्थ इलाकों के स्कूलों में तबादला हुआ है. आपको बता दे कि सरगुजा जिले के ग्राम परसा हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ करने का आरोप शिक्षक पर लगाया था.जिसके बाद शिकायत के आधार पर शिक्षक के ऊपर कोतवाली पुलिस ने 354 और पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश किया गया. जहां से शिक्षक को जेल भेज दिया गया था.

इधर छात्रा की मदद करने वाले एक प्राचार्य  सहित 3 शिक्षकों का दूरस्थ स्कूलों में तबादला कर दिया गया है..वही शिक्षक संघ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई की निंदा करते है..इसमें ऐसे शिक्षक है जो कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं तो कोई एनसीआरटी के तहत काम करने वाले शिक्षको को पुरस्कृत भी किया गया है तो ऐसे में शिक्षकों से बिना पक्ष जाने कार्रवाई करना उचित नहीं है.

इस मामले की फिर से जांच होनी चाहिए..इधर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परसा हाई सेकेंडरी स्कूल में जो मामले सामने आए थे..उस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की गई थी..लेकिन शिक्षा विभाग की टीम ने मौके पर जाकर सभी के बयान दर्ज करके ही इन शिक्षकों का तबादला सजा के तौर पर दूरस्थ इलाको के स्कूलों में किया गया है।

Related Articles

Back to top button