छत्तीसगढ़राजनीति

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- हिमाचल प्रदेश की आबोहवा कांग्रेस के पक्ष में, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- जहां भी जाते हैं बैरन लौट के आते हैं दावे धरे के धरे रह जाएंगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं । वहीं अब कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में जीत का दावा करने में लग गए हैं। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने जीत का दावा करते हुए कहा है हिमाचल प्रदेश में अब दूर से दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने वाली है । सौभाग्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार हिमाचल प्रदेश में कॉर्डिनेट करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें लगता है कि हिमाचल प्रदेश की आबोहवा कांग्रेस के पक्ष में हैं ।

वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने हिमाचल प्रदेश में जीत के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस जीतने भी दावें कर लें. देखा जाए तो छत्तीसगढ़ के बाहर कांग्रेस जहां भी गई है कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. और मुंह के बल गिरे हैं। कमोबेश यही स्थिति हाल फिलहाल में देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश की बात करें या फिर गुजरात की बात करें. पहले वाली स्थिति बनने वाली है. और हिमाचल प्रदेश से भी बैरन लौट के आएंगे. जिससे कांग्रेस के दावे धरे के धरे रह जाएंगे l

Related Articles

Back to top button