छत्तीसगढ़
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार, सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया है. मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले इसकी घोषणा की गई.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर केदार कश्यप को बधाई दी. उन्होंने लिखा-” मंत्रिमंडल के मेरे साथी केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं.”