साय कैबिनेट की बैठक आज, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा!

रायपुर। रायपुर में मुख्यमंत्री साय सरकार की कैबिनेट बैठक चल रही है। यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मंगलवार को देश के इंटेलिजेंस चीफ तपन डेका ने रायपुर के पुलिस हेडक्वार्टर में आला अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की थी। उसी के बाद राज्य सरकार ने तुरंत कैबिनेट बैठक बुलाने का निर्णय लिया।
माना जा रहा है कि इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा इस मसले पर मुख्यमंत्री साय से विशेष चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा, 1 मई को श्रम दिवस होने के कारण श्रमिकों के लिए नई योजनाओं या घोषणाओं की भी उम्मीद की जा रही है। सरकार मजदूरों और किसानों से जुड़ी नई योजनाएं शुरू करने पर विचार कर रही है।
कैबिनेट बैठक में जमीन नामांतरण से जुड़े नए नियमों पर भी चर्चा हो सकती है और इसको लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों की निगरानी के लिए भी कोई गाइडलाइन ला सकती है।