कैबिनेट बैठक आज: हाफ बिजली योजना पर बड़ा फैसला संभव, धान खरीदी व गौरव दिवस की तैयारियों की होगी समीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक आज शुक्रवार सुबह 11 बजे नवा रायपुर के मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम नीतिगत मुद्दों पर चर्चा तय है। बताया जा रहा है कि सरकार हाफ बिजली बिल योजना को लागू करने की अंतिम मंजूरी दे सकती है। इसके साथ ही धान खरीदी की तैयारियों, खरीदी केंद्रों की व्यवस्था, भुगतान प्रक्रिया और परिवहन की प्रगति का भी विस्तृत ब्योरा पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों पर भी विचार किया जाएगा। यह सत्र नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के शुरुआती दिनों में प्रस्तावित है। राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं और जनहित से जुड़ी घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बैठक में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा भी होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा और स्वागत की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। वित्त, ग्रामीण विकास और शिक्षा विभाग से जुड़े कई प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों को समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने के निर्देश देंगे, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सके।



