रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में स्थित मंत्रालय में मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
सरकार प्रदेश में बांग्लादेश से आए अवैध विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है। इस मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना है। इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बनाने की तैयारी है, जिसे लेकर दिशा-निर्देश तय किए जा सकते हैं। कैबिनेट की बैठक में इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों पर भी मंजूरी मिल सकती है।
क्या हुआ था पिछली कैबिनेट में
पिछली बैठक में सरकार ने 2621 बर्खास्त बीएड शिक्षकों को बहाल करने का बड़ा फैसला लिया था। ये सभी शिक्षक अब सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का भी फैसला लिया था, जिससे गांवों को शहरों से बेहतर ढंग से जोड़ा जा सके। आज की बैठक में इन सभी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए जरूरी नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक के बाद आने वाले फैसलों का सीधा असर आम लोगों पर होगा।