सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

सीए फाइनल परीक्षा की तारीखें

सीए फाइनल के पहले ग्रुप की परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर को होगी, जबकि दूसरे ग्रुप की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखें

इंटरमीडिएट के पहले ग्रुप की परीक्षा 4, 7 और 9 सितंबर को होगी। दूसरे ग्रुप की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर को रखी गई है।

सीए फाउंडेशन परीक्षा की तारीखें

फाउंडेशन एग्जाम 16, 18, 20 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

परीक्षा केंद्र पर जरूरी निर्देश

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और वैध फोटो आईडी अनिवार्य रूप से लाना होगा। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी रखना जरूरी है। मोबाइल फोन और अन्य स्मार्ट गैजेट्स परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित रहेंगे। छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा, देर से आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version