राजनांदगांव
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव, 12 अप्रैल को मतदान, 16 को रिजल्ट, देवव्रत सिंह के निधन के बाद से खाली हैं सीट

खैरागढ़। विधानसभा उप चुनाव का बिगुल बज गया है। छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।
यह सीट जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन से खाली हुई है। निर्वाचन आयोग ने बताया, चुनाव का कार्यक्रम जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यह आचार संहिता राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ क्षेत्र में लागू होगी। चुनाव पूरा होने तक सरकार खैरागढ़ को लेकर कोई नई घोषणा नहीं कर पाएगी।