राजनीति

By Election: मरवाही रवाना होने से पहले CM का बयान, कहा- यह हमारी परंपरागत सीट, कांग्रेस को मिलेगी जीत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (By Election) मरवाही रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने बयान दिया है कि मरवाही हमारी परंपरागत सीट है, इसे हम जीतने जा रहे हैं.  हमारी सरकार में पेंड्रा गौरेला मरवाही जिला बनाया गया है. पिछले 15 सालों में मरवाही में विकास के काम नहीं हुए थे. हमारी सरकार ने सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी.मरवाही के लोगों की भावनाओं के अनुरूप विकास के काम किए. (By Election)पूरा विश्वास है कि मरवाही चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी.

Bamleshwari Temple: नवरात्रि में डोंगरगढ़ में नहीं होगा विशेष ट्रेनों का स्टापेज, पढ़िए पूरी खबर

(By Election)मंत्रियों विधायकों की तैनाती के पर सीएम ने कहा कि जब भी कोई उपचुनाव होता है सबकी वहां ड्यूटी लगाई जाती है. मरवाही में हमारे सामने कोई चुनौती नहीं है लेकिन हम पूरी गंभीरता से इस चुनाव को लड़ना चाहते हैं.

अमित जोगी के चुनाव लड़ने से रोकने के बयान पर कहा- ना हमें इसका अधिकार है और ना हम ऐसा कुछ करना चाहते हैं. मरवाही अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. जिसके पास वैध प्रमाण पत्र होगा, वही मरवाही से चुनाव लड़ सकेगा.

राजभवन और सरकार के बीच टकराव के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया कि विवाद या टकराव जैसी कोई बात नहीं है.  सबके अपने दायित्व, कर्तव्य और अधिकार संविधान में सुनिश्चित हैं. उसी के दायरे में रहकर हमारी सरकार काम कर रही है. राजभवन में लगातार हो रही समीक्षा बैठकों को लेकर सीएम ने कहा- कहां कौन सीमा से बाहर जा रहे हैं, कहां नहीं जा रहे हैं इसकी विवेचना यहां की प्रबुद्ध जनता करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button