Chhattisgarh
Chhattisgarh: कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम का ट्वीट, लिखा- पहले MSP का वादा पूरा कर लो तब यह डींगें हांकना

रायपुर। (Chhattisgarh) रिकॉर्ड धान खरीदी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खरीदने में और इकट्ठा करने में फर्क होता है। करोड़ों का धान सड़ गया,हजारों किसान धान बेचने से वंचित रह गये। रकबा, बारदाने, तो कभी अवैध वसूली से किसानों ने जान तक दे दी। (Chhattisgarh) जब दाना-दाना खरीदने और 2500 रुपए MSP का वादा पूरा कर लो तब यह डींगें हांकना।