देश - विदेश

ABG Shipyard: सीबीआई ऑफिस पहुंचे पूर्व चेयरमैन ऋषि अग्रवाल, 22,842 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में हैं आरोपी

नई दिल्ली। एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल 22,842 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच में शामिल होने के लिए सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले भी सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। आज उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया जो शुरू हो चुका है।

पिछले हफ्ते सीबीआई ने 22,848 करोड़ रुपये की कथित बैंकिंग धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में ऋषि अग्रवाल से पूछताछ की थी। यह केंद्रीय एजेंसी द्वारा दर्ज किया गया सबसे बड़ा मामला है।

Minister goutham reddy passes away: मंत्री गौतम रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 50 साल का उम्र में ली अंतिम सांस

25 अगस्त, 2020 को एसबीआई की ओर से दर्ज की गई शिकायत पर 7 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई हरकत में आई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामले में आरोपियों को देश छोड़ने से रोकने के लिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है।

Related Articles

Back to top button