क्राईम

Busted: पुलिस का बड़ा एक्शन, नकली शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5000 से ज्यादा प्लास्टिक की खाली बोतलें और पानी के टैंकर बरामद

नई दिल्ली। (Busted) हरियाणा में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया गया है. पंचकूला पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है.

पंचकूला पुलिस को जानकारी मिली थी कि अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नं 101 में नकली शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद ही पुलिस एक्शन में आई और सीधे धावा बोल दिया. मौके पर पहुंचते ही पुलिस की तरफ से 5000 से ज्यादा प्लास्टिक की खाली बोतलें और पानी के टैंकर बरामद किए गए हैं.

इस एक्शन के बाद ACP राजकुमार कौशिक ने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही पंचकूला पुलिस और सी एम फ्लाइंग स्क्वॉड के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर 187 में रेड के दौरान नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी. उस समय भारी मात्रा में शराब बनाने का केमिकल भी बरामद किया गया था. इस केस में मौके से 4 लोग गिरफ्तार हुए थे.

Related Articles

Back to top button