छत्तीसगढ़ में कारोबारी करेंगे 6800 करोड़ का निवेश

दिल्ली। नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीत लिया। 

कार्यक्रम में स्टील, ऊर्जा, सीमेंट, बायोफ्यूल और पर्यटन क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों ने कुल 6800 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए। 

इनमें 6321.25 करोड़ का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ का पर्यटन निवेश शामिल है। आने वाले वर्षों में इन परियोजनाओं से 3000 से अधिक रोजगार अवसर पैदा होंगे। इस कार्यक्रम के बाद अब तक छत्तीसगढ़ को 7.90 लाख करोड़ के कुल निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

सीएम ने निवेशकों से की सीधी बातचीत

कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली स्थित होटल द ललित में किया गया, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेशकों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आज देश का सबसे भरोसेमंद और तेजी से उभरता हुआ औद्योगिक गंतव्य बन चुका है। सिंगल विंडो सिस्टम, ऊर्जा की उपलब्धता, खनिज संसाधनों की प्रचुरता और निवेशक-हितैषी नीतियों ने राज्य को उद्योगों के लिए आदर्श बनाया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में आयोजित एनर्जी समिट में राज्य को साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ न सिर्फ स्टील हब है, बल्कि ग्रीन स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा में भी अपार संभावनाएं रखता है।

पर्यटन क्षेत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर अब निवेश और टूरिज्म का नया केंद्र बन रहा है, जहां सुरक्षा व्यवस्था और इंफ्रास्टक्चर तेजी से बेहतर हुआ है। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य सचिव विकास शील, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य निवेश प्रस्ताव

पर्यटन क्षेत्र में मिले ये प्रस्ताव

Exit mobile version