कारोबारी सुबोध सिंघानिया के खाते से 8.70 लाख की साइबर ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने कारोबारी सुबोध सिंघानिया का नाम लेकर बैंक की असिस्टेंट मैनेजर को गुमराह किया और उनके खाते से 8 लाख 70 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगों ने खुद को सिंघानिया बताकर फोन किया और फिर वॉट्सऐप पर कंपनी का फर्जी लेटर भेजकर पैसे ट्रांसफर करवा दिए। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार, शिकायत इंडियन ओवरसीज बैंक की असिस्टेंट मैनेजर अमकी मुर्मू ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ट्रेनिंग पर चेन्नई गए थे। इसी दौरान एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को सुबोध सिंघानिया बताया और नाराजगी जताते हुए तत्काल भुगतान का दबाव बनाया। उसने वॉट्सऐप पर लेटर हेड भेजा, जिसमें अवतार सिंह नामक व्यक्ति के खाते में रकम ट्रांसफर करने का निर्देश था।

बैंक खातों की जांच के बाद ठग ने 8.70 लाख ट्रांसफर करने को कहा। असिस्टेंट मैनेजर ने दबाव में आकर रकम भेज दी। कुछ देर बाद जब ठग ने अन्य खातों की जानकारी मांगी तो संदेह हुआ। तुरंत आरटीजीएस शाखा से राशि रोकने की कोशिश की गई, लेकिन पैसा कोलकाता स्थित बैंक खाते में ट्रांसफर हो चुका था।

एएसपी दौलतराम पोर्ते ने घटना की पुष्टि की है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी रायपुर में इसी तरह की ठगी हो चुकी है, जब पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल के खाते से 58 लाख रुपए ठगों ने इसी पैटर्न पर निकलवाए थे।

Exit mobile version