StateNews

कारोबारी ने आदिवासी युवती को बनाया बंधक, चोरी का झूठा आरोप लगाकर किया गया मानसिक शोषण

कांकेर। शहर के एक फैशन स्टोर में काम करने वाली 19 साल की आदिवासी युवती के साथ गंभीर दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। युवती पर चोरी का आरोप लगाकर दुकान मालिक ने उसे कमरे में बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आपत्तिजनक वीडियो दिखाए। इस मामले में कांकेर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता ने बताया कि वह पिछले एक साल से अरिहंत फैशन हाउस में काम कर रही थी। दुकान मालिक वीरचंद्र पारख ने उस पर 1.5 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया। आरोप है कि युवती को जबरन कमरे में बंद कर उससे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए गए।

इतना ही नहीं, आरोपी दुकान मालिक ने युवती के किराए के घर में घुसकर उसके और उसकी छोटी बहन के जरूरी दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक आदि भी जब्त कर लिए। पीड़िता ने कहा कि उसे धमकाने के लिए बार-बार अश्लील वीडियो दिखाए गए और मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया गया।

युवती ने भावुक होते हुए बताया, “मैं आदिवासी समाज से हूं, इसलिए मुझ पर शक किया गया और मेरी इज्जत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। मेरे कपड़े और जरूरी कागज भी छीन लिए गए।” पुलिस ने आरोपी व्यापारी वीरचंद्र पारख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 127(2), 332(c), 79 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button