नई दिल्ली। (Business News) अगर फिजिकली गोल्ड नहीं खरीदना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके कई फायदे हैं.
दरअसल फेस्टिव सीजन में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत आज से हो गई है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह आठवीं सब्सक्रिप्शन सीरीज है. अगर आप गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो 13 नवंबर तक मौका है. (Business News) यानी आप 9 नवंबर से 13 नवंबर तक इस योजना में निवेश कर सकते हैं.
Congress ने पूछा सरोज पांडे से सवाल- क्या झीरम की घटना रमन सिंह के माओवादियों से लड़ने का सबूत है?
(Business News) इस बार आरबीआई ने सोने की इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम तय की है. रिजर्व बैंक के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए प्रति ग्राम पर 50 रुपये की छूट मिलेगी. यानी एक ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 5,127 रुपये भुगतान करना होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 की सातवीं सीरीज के तहत पिछले महीने 12 से 16 अक्टूबर के बीच ओपन हुआ था, तब एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड का दाम RBI ने 5,051 रुपये निर्धारित किया था.
Congress ने कहा- ननकी राम ने भाजपा को दिखाया आईना
बता दें, इस सरकारी गोल्ड बॉन्ड की कीमत बाजार में चल रहे सोने की रेट से कम होती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में गोल्ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है. इस बॉन्ड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होता है. इसपर टैक्स भी छूट मिलती है. इसके अलावा स्कीम के जरिए बैंक से लोन भी लिया जा सकता है.