देश - विदेश

बुशरा बीबी के कंटेनर में आग, इमरान की पार्टी ने रोका प्रदर्शन

इस्लामाबाद। पाकिस्तान एक बार फिर अशांत है. राजधानी इस्लामाबाद में बवाल मचा है. जगह-जगह आग लगी है. जेल में बंद इमरान खान सीधे शहबाज शरीफ को चुनौती दे रहे हैं. इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद को बंधक बना लिया है. ये वो समर्थक हैं जो पिछले 3-4 दिनों में पैदल चलकर इस्लामाबाद आए. पाकिस्तानी हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद आने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन जनता ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्लामाबाद की तरफ कूच किया और इस्लामाबाद जंग का मैदान लगने लगा.

उपद्रव रोकने के लिए सेना बुलानी पड़ी. देखते ही गोली मारने के आदेश देने पड़े लेकिन इसके बाद भी इमरान की नियाजी सेना मैदान में डटी रही और सेना से मोर्चा लेते रही. बवाल के दौरान सुरक्षाबलों ने इमरान खान की बुशरा बीबी के कंटेनर में आग लगा दी. बुशरा बीबी इसी कंटेनर से इस्लामाबाद पहुंची थीं. घटना के वक्त वह दूसरी गाड़ी में थीं. सेना की फायरिंग में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

बुशरा बीबी सेना की कार्रवाई पर भड़क गई हैं. उन्होंने कहा है कि जब तक इमरान खान नहीं मिलेंगे, हम नहीं हटेंगे. उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब आप लोगों ने ये वादा करना है कि इमरान खान साहब जब तक हमारे बीच में नहीं आ जाएंगे आप अपनी जगह को नहीं छोड़ेगे और ये मेरा आप से वादा है कि मैं आखिरी होऊंगी जो खान साहब को चौक से लेकर निकलूंगी.

Related Articles

Back to top button