रायपुर में बस-हाइवा की टक्कर, 3 की मौत; 6 लोग घायल

रायपुर। जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास हुआ। बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों में कोंडागांव के अजहर अली (30), जगदलपुर के बलराम पटेल (46) और महासमुंद की बरखा ठाकुर (31) शामिल हैं। हादसे में घायल हुए लोगों में जगदलपुर, कोरबा, बलौदाबाजार और बिहार के निवासी शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। यह हादसा बस क्रमांक CG 04 E 4060 के साथ हुआ। घायलों का उपचार जारी है।